सभी खबरें

डॉ.अर्चना शर्मा आत्महत्या मामला : भोपाल में डॉक्टरों ने सरकार को चेताया, दी ये धमकी 

भोपाल : बीते 29 मार्च को राजस्थान के दौसा जिले के लालसौट सरकारी अस्पताल में पदस्थ डॉ. अर्चना शर्मा ने गर्भवती महिला की मौत के बाद परिजनों के दबाव में आकर आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया था। मरीज की मौत के बाद पुलिस ने मामले की जांच करने की बजाय डॉक्टर पर ही धारा 302 के तहत मामला कायम कर दिया था। इस बात से परेशान महिला चिकित्सक ने आत्महत्या कर ली थी।

अब इस मामलें को लेकर राजधानी भोपाल के डॉक्टरों में गुस्सा बढ़ रहा है। डॉक्टरों के सभी संगठनों ने अटल पथ पर एकत्रित होकर श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया और न्यू मार्केट तक कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान डॉक्टरों ने चेतावनी देते हुए कहा कि वे पुलिस, प्रशासन और सरकार की डॉक्टरों के प्रति नकारात्मक सोच से आजादी लेकर रहेंगे। डॉक्टरों ने ऐसी घटनाओं पर सरकार को चेताने के लिए एक दिन के लिए इलाज बंद करने की धमकी दी।

जबकि,इस मामलें में डॉक्टरों ने मानसिक प्रताड़ना कर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है। बता दे कि इस कैंडल मार्च में सरकारी और निजी डॉक्टरों के साथ नर्सिंग होम संगठन के 300 से ज्यादा डॉक्टर शामिल हुए। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button