घरेलू गैस के दाम घटे: अब देनी होगी इतनी कीमत
घरेलू गैस के दाम घटे: अब देनी होगी इतनी कीमत
मध्यप्रदेश में गैस उपभोक्ताओं को मिली थोड़ी राहत.
भोपाल लॉकडाउन के बीच आज आम जनता के लिए राहत भरी खबर आई है. नए वित्तीय वर्ष में भोपाल सहित पूरे मध्य प्रदेश में घरेलू रसोई गैस पर 10 रुपए कम हुए हैं, तो वहीँ कमर्शियल सिलेंडर 26.50 रुपए महंगा हो गया| घरेलू रसोई गैस के दाम 825 से घटकर 815 रुपए हो गए हैं, इससे जनता को ज्यादा तो नहीं लेकिन थोड़ी राहत जरुर मिलेगी| जहां घरेलू गैस के दाम कम हुए तो कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1621 से बढ़कर 1648 रुपए हो गए.
राजधानी दिल्ली में भी एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 819 रुपये से घटकर अब 809 रुपये हो गए हैं. यहाँ 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर 256 रुपये सस्ता हो गया है, इसके बाद इसकी कीमत 1029.50 रुपये हो गई है, जो की पहले 1285.50 रुपये थी। एलपीजी में कटौती का फायदा पूरे देश के ग्राहकों को मिलेगा.
2021 जनवरी और फरवरी में पेट्रोल-डीजल की रिकॉर्ड कीमतों के बाद मार्च में दोनों के दाम में नरमी देखने को मिली. पेट्रोल 0.61 रुपये और डीजल 0.60 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हुआ है.