सीधी गैंगरेप की पीड़िता की हालत गंभीर ,आने वाले 48 घंटे अहम : डॉक्टर

द लोकनीति के लिए सीधी से हमारे संवाददाता गौरव सिंह की रिपोर्ट :
इंसानियत तो मानो हैवानियत में बदल गयी है। देश प्रदेश में दरिंदगी के इतने मामले सामने आ रहे हैं कि अब तो सरकार को क्या किसी को कुछ भी बोलना ही बेकार है जहां पर अभी उन्नाव का मामला सामने आया था वहीं पर ही हमने देखा कि सीधी में भी एक महिला टीचर जब स्कूल से पढ़ा कर घर लौट रही थी तभी रास्ते में सुनसान इलाके को देखकर महिला शिक्षिका के साथ चार आरोपियों ने दरिंदगी की और बेहोशी हालत में उस महिला को मृत समझ कर आरोपी मौके से फरार हो गए। जब महिला को होश आया तो वो अपने घर पहुंची और सारी दर्दनाक कहानी अपने परिवार को बताई।
इसके बाद आनन-फानन में पीड़िता के परिजनों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया और अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा बताया जा रहा है कि 48 घंटे पीड़िता के लिए बहुत अहम हैं इस वक्त वह महिला बहुत ही गंभीर स्थिति में है। ज्यादा ब्लीडिंग होने के कारण महिला के बॉडी में से खून की कमी हो गयी है।
वहीँ जनता इस मामले को लेकर इतने आक्रोश में है कि जब पुलिस उन आरोपियों को अदालत में ले जा रही थी तो जनता ने उन आरोपियों पर हमला करने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस की वजह से वह आरोपी बच गए।