बड़वानीवासियों के अनुशासन की डीएम ने की तारीफ, कहा बरकरार रखें इसे
भोपाल डेस्क (गौतम कुमार): लॉकडाउन को लेकर राज्य भर में तमाम दिशा निर्देश सभी जिलाधिकारियों द्वारा जारी किया गया है। बड़वानी जिलाधिकारी ने ऐसा ही आदेश गुरुवार को जारी किया था जिसके आलोक में शुक्रवार को उन्होंने लोगों की प्रशंसा करते हुए कहा कि लोगों ने अपने जीवन को काफी संयमित किया है लेकिन हमें थोड़ा और अनुशासन दिखाने, संयमित रहने, कोरोना वायरस के मद्देनजर दिये जा रहे निर्देशो का पालन करने की जरूरत है। उन्होंने जिलावासियों से फिर अपील किया की लोग अनावश्यक रूप से एकदम भी घरों से बाहर ना निकलें।
जिलाधिकारी ने अत्यंत अधिक आवश्यकता के परिस्थिति में प्रातः 8 से 11 बजे तक की छूट में बाहर निकलने को कहा। साथ ही यह भी कहा कि जरुरी सामान भी जारी किए गए नंबरों पर कॉल करके घर में ही मंगवाएं। फल और सब्जी मोहल्ले में जा रहे हाकरों से ही खरीदें।
बता दें कि यदि किसी परिवार को अपने क्षेत्र की निर्धारित किराना दुकान का मोबाईल नम्बर ज्ञात नहीं है तो वे जिला स्तर पर बनाये गये कन्ट्रोल रूम के इन नम्बरों 07290 – 222028, 07290 – 224966 तथा मोबाईल नम्बर 9301252534, 9301267037 पर सम्पर्क ज्ञात कर सकते हैं।
(हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट)