Dinner Politics : अब इंदौर में नरोत्तम मिश्रा ने की कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात, चर्चाओं का बाज़ार गर्म
मध्यप्रदेश/इंदौर : गुरुवार को प्रदेश के गृहमंत्री डॉ मंत्री नरोत्तम मिश्रा दो दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे। जहां वो बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुए। इसके साथ ही उन्होंने सांसद शंकर लालवानी के निवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की, और शोक व्यक्त किया। इसके अलावा विधायक महेंद्र हार्डिया, पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे, मंत्री उषा ठाकुर और विधायक रमेश मेंदोला के घर पहुंचे और उनसे वन टू वन चर्चा की।
इतना ही नहीं गृहमंत्री डॉ मंत्री नरोत्तम मिश्रा अंत में बीजेपी के दिग्गज नेता राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के घर पहुंचे और उन्होंने रात्रि भोजन किया। यहां अपने मित्र कैलाश विजयवर्गीय के साथ जनप्रतिनिधियों के साथ भोजन कर उन्होंने लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया। इसके साथ उन्होंने इंदौर के विकास और विभिन्न विषयों पर उनसे चर्चा की। गृहमंत्री ने कहा कि वो कैलाश जी के परिवार से मिले और उनके अपार स्नेह से वे अभिभूत हैं।
बता दे कि इंदौर के प्रभारी मंत्री के रूप में पहली बार नरोत्तम मिश्रा इंदौर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि नरोत्तम मिश्रा आज भी बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद कोविड समीक्षा बैठक लेंगे। इसके इंदौर की विभिन्न योजनाओं का अवलोकन कर अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश भी देंगे।