एमपी में कुर्सी का खेल/ दिग्विजय ने कहा मुझे अंदाजा नहीं था कि सिंधिया पार्टी छोड़ देंगे, 22 में से 13 विधायक मेरे सम्पर्क में
दिग्विजय सिंह ने कहा कि पार्टी ने उन्हें डिप्टी सीएम का ऑफर दिया गया था लेकिन उन्होंने उसे न लेकर किसी और को देने को कहा, जिसे कमलनाथ ने इंकार कर दिया था।
मध्य प्रदेश में मचे राजनीतिक उथल-पुथल के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एक बात बोलकर फिर से चर्चा का विषय बना दिया है। दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कहा है कि पार्टी के 22 असंतुष्ट विधायकों में से 13 कांग्रेस में वापस आने के लिए तैयार हैं। दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश में डिप्टी सीएम बनने का ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने अपनी जगह किसी और को इस पद पर लाने की बात कही थी। इसके लिए सीएम कमलनाथ (Kamalnath) तैयार नहीं थे। दिग्विजय सिंह ने माना कि उन्हें या पार्टी को यह अंदाजा नहीं था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया पार्टी छोड़ देंगे। दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह हमारी भूल थी। इससे मै भी चिंतित हूँ कि सिंधिया पार्टी कैसे छोड़ सकते हैं। यह सोचा भी नहीं था।