धार :- कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने किया वन स्टाॅप सेंटर का निरीक्षण
धार :- कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने किया वन स्टाॅप सेंटर का निरीक्षण
धार से मनीष आमले की रिपोर्ट:- कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने शुक्रवार को जिला चिकिसालय परिसर में स्थित वन स्टाॅप सेंटर का निरीक्षण किया । उन्होने सेंटर में दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि सेंटर में उषा किरण योजना अंतर्गत सभी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं , बालिकाओं को संरक्षण एवं सहायता के लिए एक ही स्थान पर आश्रय, चिकित्सा सुविधा, पुलिस सहायता, विधिक सहायता एवं परामर्श की सुविधा दी जाती है।
साथ ही किसी भी आपातकालीन सहायता हेतु महिलाऐं दूरभाष 07292-234056 , 1090 , 1091 तथा 100 पर सम्पर्क कर सकती है। कलेक्टरने अब तक पीडित प्रतिकार प्रकरणो की जानकारी ली । उन्हे बताया गया कि अब तक ऐसे 3 प्रकरण बनाए गए है। सेंटर में अब 312 प्रकरण आए है जिनमें डीआई के 64 , आश्रय सुविधा के 29 है। जिनमें से अब तक 223 का निराकरण किया जा चुका है। 89 प्रकरण प्रोसेस में है। इस निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने परिसर में मरीजों से चर्चा की और चिकित्सालय द्वारा दी जा रही सुविधाओं की पूछताछ की।
इसके पश्चात आलोक कुमार सिंह ने परिसर में 42 लाख की लागत से बन रहे नवीन वन स्टाॅप सेंटर के भवन का निरीक्षण किया। उन्होने निर्देष दिए कि भवन में वेंटीलेशन की व्यवस्था की जाए । साथ ही भवन परिसर में ,रोड, शेड, पानी की व्यवस्था की जाए। उन्होने कहा सेंटर में आने वाली महिलाओं व्यवस्थित सुविधाऐं दी जाए।