नकली आयकर अधिकारी बनकर खनिज कर्मचारी से 5 लाख रूपए की मांग
- आयकर अधिकारी बनकर खनिज कर्मचारी से पांच लाख की उठाई मांग
- पैसे न मिलने पर नौकरी जाने की धमकी दी जा रही है
गुना/प्रियंक केशरवानी:- मध्यप्रदेश के गुना में एक खनिज कर्मचारी से पैसों की मांग की गई जिसमे आयकर विभाग के अधिकारी बन कर एक युवक ने उनसे पांच लाख की डिमांड रखी और पैसे न देने पर नौकरी ना कर पाने की धमकी भी दी और उससे बस के द्वारा पैसे भेजने को कहा गया जिसके बाद पीड़ित ने एसपी राजीव मिश्रा को इसकी शिकायत की दरअसल, खनिज विभाग गुना में कार्यरत सोनू श्रीवास सर्वेयर के पद पर थे और एक ऑडियो के मामले में निलंबित हुए और जैसे ही बहाल होकर काम पर लौटे तो किसी ने आयकर अधिकारी बनकर उनसे पैसे की मांग आने लगी और लगातार फोन आने लगे और फोन पर एक ही बात बोली जा रही थी की पांच लाख रूपए दो, नौकरी बचा लो।
9 सितम्बर को की थी शिकायत अभी तक नहीं हुई कोई कार्यवाई
लगातार धमकी मिलने से परेशान सर्वेयर श्रीवास ने धमकियों से तंग आकर एसपी राजीव मिश्रा से शिकायत कर दी. यह शिकायत 9 सितम्बर को की गई थी जिसके बाद भी धमकी देने वाला अभी तक पकड़ा नहीं गया और न ही पुलिस केस दर्ज कर रही है पीड़ित ने बताया कि फोन करने वाला खुद को एसएस भदौरिया बताता है, और बस पर पांच लाख रूपए नहीं देने पर नौकरी जाने की धमकी दी जा रही है, वही एसपी राजीव मिश्रा का कहना है कि अधिकारी बनकर रूपए मांगने वाले केस हर दिन आते रहते है।