सभी खबरें

New Delhi : शाहीन बाग़ पर ये क्या बोल गए मुख्यमंत्री केजरीवाल

New Delhi News :- दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheenbagh) में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ महिलाएं 15 दिसंबर से धरने पर हैं। इस बीच बीजेपी (BJP) प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक वीडियो जारी किया है, जिसे शाहीन बाग का बताया है और शाहीन बाग को उन्होंने तौहीन बाग कहा है। इस तमाम घटनाक्रमों के बीच दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री (CM) अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) की, जहां उनसे शाहीन बाग पर सवाल किया गया।

केजरीवाल से इस दौरान यह पूछा गया कि क्या अरविंद केजरीवाल शाहीन बाग के साथ हैं? मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बेहद सफाई से इसे टालते हुए कहा कि हम दिल्ली के हर नागरिक के साथ हैं। उन्होंने कहा कि हम संगम विहार के साथ भी हैं। हर नागरिक को अच्छी सुविधा देना चाहते हैं।

कपिल मिश्रा के बारे में यह बोले
इसके अलावा सीएम केजरीवाल से उनकी सरकार में मंत्री रहे और इस बार भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र से ताल ठोक रहे कपिल मिश्रा की ओर से किए जा रहे ट्वीट के संबंध में भी सवाल पूछा गया। उन्होंने कहा कि इसका संज्ञान चुनाव आयोग ने पहले ही ले लिया है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह पर दिल्ली की शिक्षा को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के स्कूलों में 16 लाख बच्चे पढ़ते हैं. उनकी मेहनत का नतीजा है कि स्कूल अच्छे हो रहे हैं। अमित शाह के बयान से 16 लाख बच्चों और उनके माता-पिता का अपमान हो रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि आप केजरीवाल और सिसोदिया को गाली दे दीजिए लेकिन 16 लाख बच्चों को अपमानित मत कीजिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button