सरस्वती सुसाइड मामले में 17 दिन बाद डीन को हटाया, इंदौर एमजीएम के डॉ सलिल को दिया जिम्मा
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित गांधी मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर बाला सरस्वती सुसाइड मामले के 17 दिन बाद डीन डॉ. अरविंद राय को पद से हटा दिया गया है। जिसके बाद अब अरविंद राय की जगह इंदौर एमजीएम के डॉ सलिल भार्गव को जिम्मेदारी सौंपी गई है। डॉ बाला सरस्वती के सुसाइड नोट की तकनीकी जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद कार्रवाई के आदेश जारी होते ही डॉ. राय कार्यमुक्त हुए। बता दें कि जूनियर डॉक्टर बाला सरस्वती ने एनेस्थीसिया इंजेक्शन का ओवरडोज लेकर सुसाइड कर लिया था। सुसाइड नोट में उन्होंने डिपार्टमेंट की ही कुछ डॉक्टर्स पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे।
डॉ. बाला की आत्महत्या के 17 दिन बाद डीन डॉ. अरविंद राय को हटाया गया है। सरस्वती के सुसाइड करने के बाद प्रदेश भर के जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल शुरू कर दी थी। जिसके बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने जुड़ा से मुलाकात कर उन्हें उन्हें मामले पर जांच करने की बात कही थी।