सभी खबरें

ये खतरनाक Cleaner Apps बजा रहे है, Facebook-Google अकाउंट में खतरे की घंटी

नई दिल्ली : आयुषी जैन : हम अपने फ़ोन में बहुत सारी ऐसी एप्लिकेशन्स डाउनलोड किये रहते है, जिनका हम उपयोग नहीं करते है, पर ये apps अपने फ़ोन में  कुछ ऐसा नुकसान पहुंचाते है जिनके बारे में हम सोच भी नहीं सकते हैं.

हाल ही में गूगल (Google fake apps) पर मौजूद फेक ऐप्स को लेकर फिर एक मामला सामने आया है. प्ले स्टोर पर 9 ऐसे फर्जी ऐप्स स्पॉट किए गए हैं, जिससे यूज़र्स के फेसबुक (facebook) और गूगल अकाउंट (google account) को बड़ा खतरा है. ट्रेंड माइक्रो (Trend Micro) नाम की जापानी साइबर सिक्योरिटी कंपनी ने उन 9 ऐप्स के बारे में बताया है. इन ऐप्स को करीब 4,70,000 बार डाउनलोड किया गया है.

खतरनाक ऐप्स की लिस्ट में शूट क्लीन, जंक क्लीनर, फोन बूसटर जैसी ऐप्स मौजूद हैं. साइबर सिक्योरिटी कंपनी का कहना है कि यह फर्जी ऐप्स खुक को ‘Speed Clean’ या ‘Super Clean’ नाम से छुपा लेती हैं. ये खुद को ऐसे पेश करती है कि ये आपके स्मार्टफोन्स से जंक फाइल को क्लीन करती हैं, लेकिन असल में यह फेक ऐप्स हैं.

  •  Shoot Clean-Junk Cleaner, Phone Booster, CPU Cooler- Super Clean Lite- Booster, Clean & CPU Cooler
  •  Super Clean-Phone Booster, Junk Cleaner & CPU Cooler
  •  Quick Games – H5 Game Center
  •  Rocket Cleaner
  •  Rocket Cleaner Lite
  •  Speed Clean-Phone Booster, Junk Cleaner & App Manager
  •  LinkWorldVPN
  •  H5 gamebox

गूगल और फेसबुक को है खतरा
गौरतलब है, ट्रेंड माइक्रो फर्म का कहना है कि यह 9 ऐप्स फोन में मैलवेयर के 3000 वेरिएंट्स को डाउनलोड कर सकती है. साथ ही यूज़र के गूगल और फेसबुक अकाउंट को भी ऐक्सेस ले सकती है. ये ऐप्स यूज़र को गूगल Admob या Facebook Audience Network जैसे विज्ञापन दिखाती हैं, और यूज़र से उसपर क्लिक करवाती हैं.
तो यदि आपके फ़ोन में भी हैं ऐसे apps हैं जिसमें आपको लगता है कि आपका फ़ोन क्लीन रहेगा, तो आज ही हटाए इन apps को ताकि आपका facebook और google भी सुरक्षित रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button