Damoh : MLA Rambai की फरार पति से अपील, पुलिस या कोर्ट के सामने करें समर्पण
मध्यप्रदेश/दमोह – हटा से 2018 में बहुचर्चित कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में पथरिया विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह, देवेंद्र कौशलेंद्र सिंह सहित अन्य को आरोपी बनाया गया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद कमलनाथ सरकार के दौरान रामबाई के पति की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी क्योंकि रामबाई ने कमलनाथ सरकार को समर्थन दिया था। जिसके बाद एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी इस बार सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए शिवराज सरकार को फटकार लगाई थी और तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पथरिया विधानसभा से बसपा विधायक रामबाई के फरार पति को पुलिस गिरफ्तार करने उनके घर पहुंची थी। STF प्रभारी विपिन माहेश्वरी दमोह पहुंचे थे और आनन-फानन में 5 टीमों का गठन किया गया था। वही सभी टीमों को अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर विधायक पति को गिरफ्तार करने की बात कही गई थी। इसके साथ ही आरोपी गोविंद सिंह पर 30000 का इनाम घोषित किया गया था।
इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है जहां विधायक रामबाई सिंह परिहार ने अपनी फरार पति से अपील की हैं। रामबाई ने मीडिया को बुलाकर अपने पति के लिए अपील जारी करवाई। उन्होंने अपने पति से पुलिस या कोर्ट के सामने समर्पण करने की अपील की हैं।
इस से पहले पुलिस और प्रशासन की टीम विधायक रामबाई के घर अतिक्रमण तोड़ पहुंची थी। इस दौरान रामबाई ने कहा था कि अत्याचार मत करो, अपराधियों को ढूंढो। किसी को इतना परेशान मत करो, वरना आपको हमारी लाशें उठाने आना पड़े। उन्होंने कहा, मामले को व्यक्तिगत मामला बनाकर एकतरफा कार्रवाई की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि वैध को अवैध बता रहें हैं। हम भी सच्चाई की लड़ाई लड़ रहें हैं। सुप्रीम कोर्ट तक बात पहुंची यह अच्छा हुआ। वे तो यह समझेंगे की न्याय हो रहा है कि अन्याय। प्रशासन को ऐसे काम करना चाहिए कि इंसान का भरोसा न उठे।