ताज़ा खबरेंमेरा देशसभी खबरें
ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल का भाव गिरकर पंहुचा 111 डॉलर प्रति बैरल, सरकारी तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीज़ल के दाम

नई दिल्ली : शनिवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। कंपनियों ने आज भी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। जिसके बाद इन चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल इस दाम पर बिक रहा है।
- दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई पेट्रोल 109.27 रुपये और डीजल 95.84 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
इन शहरों में भी नए भाव जारी
- नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
- पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
- पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
बताया जा रहा है कि सरकारी रिफाइनरी कंपनियों को रूस से सस्ता तेल मिल रहा है। यही कारण है कि 6 अप्रैल के बाद से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। साथ ही ग्लोबल इकॉनमी में मंदी आने की आशंका से ईंधन की खपत घटने का अनुमान है। इन कारणों की वजह से ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल का भाव गिरकर 111 डॉलर प्रति बैरल के आसपास पहुंच गया है। वहीं, तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक ने सप्लाई बढ़ाने का संकेत दिया है।