ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें
मेडिकल काॅजेल में घुसा मगरमच्छ: पार्क टीम ने किया रेस्क्यू

शिवपुरी। मध्यप्रदेश में आये दिन अजब गजब मामले सामने आते रहते हैं। एक बार फिर शिवपुरी जिले की मेडिकल कॉलेज में शनिवार रात एक मगरमच्छ घूमता हुआ देखा गया। जिसे देख लोगों के होश उड़ गए। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी जेकरि नेशनल पार्क की रेस्क्यू टीम को दी।
मिली जानकारी के मुताबिक मेडिकल कॉलेज के पिछले हिस्से में बीती रात एक मगरमच्छ घुस गया। जिसकी सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम ने मोके पर पहुंचकर मगरमच्छ का रेस्क्यू किया।