INDORE- पिछले 20 वर्षों से दवाईयों के नाम पर बेच रहे थे जहर, सरकारी अस्पतालों में होती थीं सप्लाई, भंडाफोड़
इंदौर पिछले 20 वर्षों से दवाईयों के नाम पर बेच रहे थे जहर,सरकारी अस्पतालों में होती थीं सप्लाई,भंडाफोड़
इंदौर पिछले बीस वर्षों से शहर में नकली दवाईयों का निर्माण एक फैक्ट्री में चाचाक-भतीजा कर रहे थे। इसका खुलासा तब हुआ जब शहर में टीम ने जांच कर इसका खुलासा किया।
source Google
होता था खतरनाक रसायनों का प्रयोग
इस कारखाने में सोनामिंट और सोडामिंट टेबलेट्स सोडियम बायकार्बोनेट जैसे खतरनाक रसायनों का प्रयोग करके इनको बनाया जा रहा था।आलम यह था कि इन जहरीली दवाईयों की सप्लाई पूरे प्रदेश में की जा रही थी। इसका खुलासा क्राइम ब्रांच, आयुष विभाग और ड्रग्स विभाग की संयुक्त टीम ने किया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर कारखानें को सील कर दिया गया है।
कारखानें में मिला बड़ा स्टॉक
जांच टीम ने अपने निरीक्षण में पाया कि कारखाने में सोनामिन्ट की दवाईयों की सप्लाई की जा रही थी। यहां दवाई की लाखों टेबलेट खुले में कंटेनर्स में रखी मिलीं। इनको शक्कर और कलर मिलाकर बनाया जा रहा था।
संचालक चाचा भतीजे गिरफ्तार
आयुष विभाग के अधिकारियों ने अनुपयुक्त सैंपल ले लिया है। इसमें स्पष्ट किया गया की संचालक नरेन्द्र जैन मालिक राजू बंबोरिया और कर्मचारी संतोष पाटिल द्वारा दवाई बनाने के लिए हानिकारक सोडियम बायकार्बोनेट का उपयोग की जा रही थी। इन दोनों को गिरफ्तार कर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है।