"सबको साख, सबका विकास" कार्यक्रम आज होगा आयोजित
खरगोन/लोकेश कोचले : गरीब कल्याण सप्ताह के अंतर्गत आज सोमवार को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित खरगोन के प्रधान कार्यालय के सभाकक्ष में होगा। सबको साख, सबका विकास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पात्र हितग्राहियों, दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के सदस्य, मत्स्य पालक तथा सामान्य दुग्ध उत्पादक कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरण तथा सहकारी बैंकों द्वारा किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने के लिए 800 करोड़ रूपए की वित्तीय सहायता प्रदान के उद्देश्य से आयोजित होगा। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा भोपाल के मिंटो हॉल से प्रातः 11.30 बजे से करेंगे। साथ ही बेवीनार के माध्यम से प्रदेश के किसानों को संबोधित करेंगे। खरगोन मुख्यालय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र पटेल होंगे।
75 हजार किसानों का किया पंजीयन
सीसीबी के महाप्रबंधक एके जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के लिए जिले के 75 हजार किसानों का पंजीयन किया गया है। जिले में कार्यक्रम जिला सहकारी बैंक की 40 शाखाओं, 128 प्राथमिक कृषि साख संस्थाओं, 580 सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों तथा 450 ग्राम पंचायतों में होगा। इन स्थानों पर कार्यक्रम प्रसारण की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा पंजीकृत किसानों को भी लिंक दी जाएगी, ताकि वे कार्यक्रम से जुड सके। कार्यक्रम में जिले के लगभग 1 लाख किसान जुड़ेंगे। इस दौरान पशुपालकों एवं मत्स्य पालकों को सांकेतिक रूप से क्रेडिट कार्ड/चेक मुख्य अतिथि द्वारा प्रदाय किए जाएंगे।