सार्वजनिक स्थान पर तलवार लहराना पड़ा महंगा,कोर्ट ने भेजा जेल
सार्वजनिक स्थान पर तलवार लहराना पड़ा महंगा,कोर्ट ने भेजा जेल
अंजड़/ हेमंत नागज़ीरिया :- न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के न्यायालय के समक्ष पुलिस थाना ठीकरी से अवैध रूप से धारदार तलवार कब्जे में रख ग्राम तितगरिया में सार्वजनिक स्थान पर उसे लहराकर लोगो मे भय फैलाने वाले आरोपी करण पिता हिम्मतसिंह नायक को गिरफ्तार कर प्रस्तुत किया जिसे कोर्ट ने उसे वारण्ट के साथ केंद्रीय जेल बड़वानी भेज दिया ।
अभियोजन अधिकारी अकरम मंसूरी द्वारा बताया गया कि घटना वाले दिन थाना ठीकरी में पदस्थ उप निरीक्षक ममता जमरा को देहात भृमण के दौरान सूचना मिली थी कि ग्राम टीटगरिया में एक व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर हाथ मे तलवार लेकर लोगो को डरा धमका रहा है,पुलिस ने मौके पर पहुँच कर आरोपी के कब्जे से अवैध धारदार तलवार को जप्त कर आरोपी करण को गिरफ्तार किया था। न्यायालय द्वारा अपराध की गंभीरता को देखते आरोपी को केंद्रीय कारागार बड़वानी भेजा गया।।