सभी खबरें
कोरोना का कहर : आज से इन शहरों में लागू होगा "लॉक डाउन", देख लें कहीं आपके शहर का नाम तो नहीं

नई दिल्ली – देश में बढ़ते कोरोना (Corona) के मामलो ने एक बार फिर लॉक डाउन (Lock Down) की स्थिति पैदा कर दी हैं। देश में 9 लाख से ज़्यादा कोरोना के मामले अब तक सामने आ चुके हैं। ये आकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा हैं। जिसको देखते हुए देश में लॉक डाउन (Lock Down) फिर से लागू करने की स्थिति बन गई हैं। देश के कई शहरों में आज से एक बार फिर लॉकडाउन लागू हो रहा हैं।
किन शहरों में कितने दिनों का लगेगा लॉक डाउन, जानें यहां
- ग्वालियर में आज शाम सात बजे से एक हफ्ते तक टोटल लॉकडाउन लागू हो रहा हैं।
- आज रात से बेंग्लुरु समेत दक्षिण कर्नाटक में एक हफ्ते का लॉकडाउन लागू किया जा रहा हैं।
- महाराष्ट्र के पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ में आज रात से 10 दिनों का लॉकडाउन लागू हो रहा हैं।
- वाराणसी में पांच दिनों (सोमवार से शुक्रवार) तक आधे दिन का लॉकडाउन लागू किया गया हैं। पाबंदिया शाम के चार बजे के बाद लागू हो जाएंगी।
- वहीं, उत्तर प्रदेश में हर शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लागू रहेगा।
आईएमए का कहना है कि अब तक 93 डाक्टर कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन कह रहा है कि हालात अभी और बिगड़ेंगे।