कोरोना वायरस – मध्यप्रदेश के जबलपुर में कोरोना के 4 पॉजिटिव मामले सामने आए
कोरोना वायरस मध्यप्रदेश के जबलपुर में कोरोना के 4 पॉजिटिव मामले सामने आए
मध्यप्रदेश के जबलपुर में कोरोना वायरस की चपेट में चार लोग आ गए हैं। जबलपुर में 4 मामले ऐसे आए हैं जो कोरोना वायरस में पॉजिटिव पाए गए हैं।
खबर के मुताबिक सभी चारो मरीज विदेश से यात्रा कर भारत लौटे थे , यह चारो सदस्य एक ही परिवार के हैं । यह सभी सदस्य जर्मनी और दुबई से वापस आए हैं।
अभी तक मध्यप्रदेश कोरोना वायरस की चपेट से दूर था जहां कोई भी मामला नही आया था लेकिन शुक्रवार को एक परिवार के चार सदस्यों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।
राज्यपाल ने जारी किया था संदेश
मध्यप्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन ने संदेश जारी करते हुए कोरोना से सावधानी बरतने की अपील की थी। जिसमें उन्होनें प्रधानमंत्री के उस संदेश का भी जिक्र किया जिसमें आगामी रविवार को जनता कर्फ्यू लगाने की बात कही थी।
कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिससे निपटने को लेकर लगातार संदेश और अपील की जा रही हैं जिससे लोग सतर्कता बरतें । प्रदेंश सहित पूरे देश में कोरोना को लेकर आइशोलेशन सेंटर बनाए गए हैं जहां पीड़ित मरीजों को डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाता है।