Corona Virus : घबराएं नहीं ! इतनी आसानी से नहीं फैलता है ये वायरस
- कोरोना से मरने वालों की संख्या स्वाइन फ्लू, इबोला और सार्स जैसे वायरसों के मुकाबलें बहुत कम है
- छोटी-छोटी बातों से घबराने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है, खांसी जुकाम जैसे लक्षण सामान्य हैं
- कोरोना पिछले तमाम वायरसों से कमजोर है, परंतु इसका डर लोगों में सबसे अधिक है
नई दिल्ली : आयुषी जैन : कोरोनावायरस जिसकी शुरुआत चीन से हुई, आज इस वायरस ने कोरिया और इटली के रास्ते भारत में भी अपने पैर पसार लिए हैं। देश में लगातार कई मामले सामने आ रहे हैं। हर व्यक्ति के भीतर एक अजीब सा डर बैठ गया है, हल्की सी खांसी जुकाम में भी व्यक्ति सोच रहा है, कहीं उसे भी इस खतरनाक वायरस ने अपनी चपेट पर तो नहीं ले लिया है। हालात को देखते हुए हर व्यक्ति अपनी तरफ से ऐहितयात बरत रहा है। आपको इस समय छोटी-छोटी बातों से घबराने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है, खांसी जुकाम जैसे लक्षण सामान्य हैं। आज हम आपको बताते हैं, कौन-कौन से वो लक्षण हैं, जो बिल्कुल सामान्य है और वो बातें जो आपके लिए जानना जरुरी है.
कोरोनावायरस से आपको ज्यादा घबराने की आवश्यकता नहीं है, इस वायरस के अधिक फैलने की संभावना तब होती है जब आप कोरोनावायरस से पीड़ित मरीज के सीधे संपर्क में आते हैं। यानी मरीज के मित्र, परिवार के लोग या जो उनके आस-पास रहने वाले व्यक्तियों को अधिक खतरा है।
कोरोना से मरने वालों की संख्या स्वाइन फ्लू, इबोला और सार्स जैसे वायरसों के मुकाबलें बहुत कम है। यही नहीं कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या भी इन वायरसों के मुकाबले कहीं अधिक है। आपको इस वायरस से ज्यादा डरने की आवश्यकता नहीं है।
स्वस्थ व्यक्तियों, बच्चों और बेहतर इम्युनिटी वालें व्यक्तियों को बिल्कुल भी डरने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आंकडों के हिसाब कोरोना वायरस बुर्जगों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को जल्दी अपनी चपेट में ले रहा है।
- 9 साल तक के बच्चों में 0 फीसदी मृत्यु दर
- 10-39 वर्ष तक के लोगों में 0.2 फीसदी मृत्यु दर
- 40-49 वर्ष तक के लोगों में 0.4 फीसदी
- 50-59 वर्ष तक के लोगों में 1.3 फीसदी
- 60-69 वर्ष तक के लोगों में 3.6 फीसदी
- 70-79 वर्ष तक के लोगों में 8 फीसदी
- 80 से ज्यादा वर्ष के लोगों में 14.8 फीसदी
कोरोना पिछले तमाम वायरसों से कमजोर है, परंतु इसका डर लोगों में सबसे अधिक है। सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर तमाम अफवाहें, वीडियो और तस्वीरें फैलाई जा रही हैं, जिससे आपको सचेत रहना है। बिल्कुल भी घबराएं नहीं, दिक्कत होने पर डाॅक्टर से सलाह लें।