Corona Update : जबलपुर दो और कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में कोरोना के मामले दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे
मध्यप्रदेश /जबलपुर(Jabalpur) – : जिले में कोरोना(Corona ) के मामले दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे हैं।देर रात मंगलवार को एक 35 वर्षीय युवक और मिलौनीगंज(Miloniganj) क्षेत्र का 20 बर्षीय युवा को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज(Subhash chandra bos medical college ) की वायरोलॉजी लैब(Biology lab ) से आई रिपोर्ट में युवक को संक्रमण की पुष्टि हुई है। लैब से 21 सैम्पल की जांच रिपोर्ट मिली थी। इसके अलावा एनआइआरटीएच(NIRTH ) की लैब से एक संदिग्ध के नमूने की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। और संक्रमितों की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। नगर निगम(Nagar Nigam ) के सफाई कर्मियों सहित 6 लोग मंगलवार को जांच में स्वस्थ्य पाए गए।
जबलपुर में जारी है कोरोना का तांडव लॉकडाउन-:3 में संक्रमितों की संख्या दोगुनी, तीसरे फेज में 89 संक्रमित मिले
ये हे कोरोना मीटर
63 सैम्पल की जांच रिपोर्ट को मिली
02 सैम्पल की जांच में संक्रमण मिला
70 एक्टिव केस चल रहे है
326 व्यक्ति इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन
7896 संदिग्ध होम क्वारंटीन
153 संदिग्धों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए है
जिले में अभी तक
4769 सैम्पल की जांच कराई
186 व्यक्ति संक्रमित मिले
09 कोरोना संक्रमित की मृत्यु
107 संक्रमित स्वस्थ हुऐ है