सभी खबरें

फरवरी में दो हफ्ते पीक पर रहेगा कोरोना, शुरू होने वाला है कोरोना का ट्रेंड

मध्यप्रदेश/प्रियंक केशरवानीः– कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कलेक्टर मनीष सिहं ने भविष्यवाणीं कर दी है। उन्होंने बोला है कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार फरवरी के शुरूआती दो हफ्तों में और तेज हो सकती है। यानी 1 से 13 फरवरी के बीच संक्रमण पीक पर रहेगा और एक्तिव केसों की संख्या भी हजारों में होगी। लगभग 7000 मछली हॉस्पिटलाइज हो सकते हैं, लेकिन यह सब मॉडल पर डिपेंड करता है। ओमिक्रॉन किस प्रकार से चलेगा, फ्लो कैसा रहेगा और संख्या कम या ज्यादा भी हो सकती है।

यह बात कलेक्टर मनीष सिहं ने मीडिया से कही उन्होंने कहा कि अभी इस समय जिस प्रकार का ट्रेंड चल रहा है यानी जो कोविड पॉजिटिव हो रहें हैं, कितने कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग से पॉजिटिविटी आ रही है, उससे ट्रेंड समझ में आता है कि कितने लोगों को स्प्रेड कर रहा था। ऐंसे 8-10 मॉडल हैं जिस पर रिसर्च होती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button