Corona Third Wave : जारी पाबंदियों के बीच CM Shivraj ने लिया ये बड़ा फ़ैसला
भोपाल : शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज ने कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक ली, जिसमें उन्होंने बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि फिलहाल मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर लगाई गई पाबंदिया जारी रहेगी।
जैसे रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक का नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। इसके अलावा शव यात्रा में सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे। रैली और जुलूस पर रोक लगी रहेगी। वहीं, अगर कोई व्यक्ति बिना मास्क के घूमता मिला तो उसके खिलाफ जुर्माना की कार्रवाई होगी।
लेकिन इन सबके बीच देर शाम प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए शादी में दोनों पक्षों को मिलाकर शामिल होने वाले 250 लोगों की पाबंदी को हटा लिया है। जिसके आदेश गृह विभाग ने जारी कर दिए है।
बता दे कि बीते कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में आई कमी के बाद मुख्यमंत्री शिवराज के निर्देश पर प्रदेश में 1 फरवरी से कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल खोल दिए हैं। इसके बाद आंगनबाड़ी केंद्रों को भी खोल दिया गया है।
इस दौरान प्रदेश सरकार ने संकेत दिए हैं कि यदि कोरोना को लेकर यही स्थिति बनी रही, तो पाबंदियां जल्द ही कम की जा सकती हैं।