सभी खबरें

Jabalpur : जबलपुर में आईपीएस अधिकारी रोहित केशवानी सहित तीन लोग मिले पॉजिटिव, संक्रमितों कि संख्या बढ़कर हुई इतनी

  • जबलपुर में पदस्थ आईपीएस, सीएसपी रोहित केशवानी कोरोना पॉजिटिव, बुजुर्ग मिले  दरहाई में मिला पॉजिटिव, भोपाल निवासी भी निकला पॉजिटिव

आईसीएमआर लैब से आज शुक्रवार को दोपहर 77 चैंपलू की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमे से यह बात निकलकर आई कि यहाँ आज कोरोना के तीन नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। जिनकी रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। इसमें एक मरीज संजय तिवारी है जो भोपाल से जबलपुर आ रहा था उसे जबलपुर नाके पर पकड़ लिया गया है। उसे नाके से सीधे अस्पताल ले जाया गया था। जहां पता चला है कि वह कोरोना पॉजिटिव है। इसके साथ ही रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आईपीएस अधिकारी रोहित केशवानी भी कोरोना पॉजिटिव है। केशवानी किसी को लेने नरसिंहपुर गए थे।  तीसरा पॉजिटिव उत्तमचंद जैन है जो दरहाई का ही रहने वाला है। यह राठौर परिवार के घर के समीप रहने वाला है।

आज दोपहर मिली 77 रिपोर्ट्स में से 17 को अभी भी प्रोसेस में ही रखा गया है, जबकि बाकी रिपोर्ट्स परीक्षण में नेगेटिव पाई गई। इन तीन पॉजिटिव केस को मिलाकर जबलपुर में कोरोनावायरस की संख्या 31 से बढ़कर 34 हो गई है। जबकि 7 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है जिसका सैंपल उसके मरने के बाद लिया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button