सभी खबरें
Corona Positive: देशभर में सबसे तेजी से इंदौर में ठीक हो रहे मरीज़
Corona Positive: देशभर में सबसे तेजी से इंदौर में ठीक हो रहे मरीज़
इंदौर की हालत को देश अच्छे तरीके से जानता है लेकिन इंदौर से इस बार अच्छी खबर आई है कि यहां मरीज़ों के ठीक होने की दर देशभर में सबसे तेज है। अब तक इंदौर में कुल 28 मरीज संक्रमण से निकलकर स्वस्थ हुए हैं। कोरोना के खिलाफ शुक्रवार को बड़ी जंग जीतकर अरविंदो हॉस्पिटल से 12 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर रवाना हुए। नया जीवन पाकर सभी मरीजों और उनके परिजन ने एक सुर में कहा – हम डॉक्टरों, नर्सों, प्रशासन के अधिकारियों के शुक्रगुजार हैं। इतना ही नहीं अब तक 28 मरीजों की घर वापसी से इंदौर ने रोगियों के स्वास्थ्य करने की 16% कि देश में सर्वाधिक दर हासिल की है। प्रशासन ने भी मुस्तैदी बढ़ाते हुए 2 आईएएस अमित 10 नए अधिकारियों को मैदान में उतारा जिससे स्थिति नियंत्रण में रखी जा सके।