सभी खबरें
कोरोना ने चीन से ज्यादा स्पेन में ली लोगो की जान, 3647 की हुई मौत
कोरोना ने चीन से ज्यादा स्पेन में ली लोगो की जान, 3647 की हुई मौत
कोरोना ने अब चीन की जगह अपनी पैठ स्पेन में बनाना शुरु कर दिया है जिसका असर भी अब दिखने लगा है जी हां, बता दें कि दुनियाभर में इस वायरस से अबतक 21 हजार 200 लोग मर चुके हैं. मौत के मामले में स्पेन चीन से आगे निकल गया है. स्पेन में ये वायरस अबतक 3647 लोगों की जान ले चुका है. चीन में इस वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद 181 देशों में 4 लाख 68 हजार 905 मामले दर्ज किए गए हैं.
इटली को कर दिया बर्बाद
इटली में इस वायरस ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया है. इटली में इस वायरस से 7 हजार 503 लोगों की मौत हो चुकी है और इससे 74 हजार 386 लोग संक्रमित है और 9 हजार 362 लोग ठीक हो गये है. इटली के बाद चीन में कोरोना वायरस से 3 हजार 287 लोगों की मौत हुई है और इसके 81 हजार 285 मामले सामने आये है.