MP के 2 जिलों में अभी भी Corona का कहर… CM शिवराज ने कही ये बड़ी बात
मध्यप्रदेश/भोपाल : मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण बहुत कम हो गया हैं।रिकवरी रेट 98.2% हो गई हैं। प्रदेश का कोरोना संक्रमण की दृष्टि से देश में 23 वाँ स्थान हैं। ये बात प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कही।
सीएम ने कहा है कि प्रदेश के 50 जिलों में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट एक प्रतिशत से नीचे आ गई है और प्रतिदिन नए प्रकरण 400 से नीचे आ गए हैं। एक्टिव केसों की संख्या 5447 हो गई है। इसके बाद साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 0.7% और आज की पॉजिटिविटी दर 0.5% हैं।
फिर भी, हमें सतर्कता में थोड़ी भी कमी नहीं करनी है। हर व्यक्ति मास्क लगाए, परस्पर दूरी रखे और अन्य सभी सावधानियाँ बरते।
सीएम शिवराज ने बताया कि प्रदेश के 3 जिलों इंदौर, भोपाल और जबलपुर में 10 से अधिक नए प्रकरण आए हैं। MP के दो जिलों इंदौर और भोपाल में एक प्रतिशत से अधिक साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर हैं। इंदौर में 1.2% और भोपाल में 1.8% साप्ताहिक औसत पॉजिटिविटी दर है। शेष 50 जिलों में एक प्रतिशत से कम पॉजिटिविटी दर हैं।
बता दे कि शुक्रवार को इंदौर में 117 और भोपाल में 97 नए मरीज़ मिले हैं। खास बात ये है कि ये मरीज़ अनलॉक होने के बाद सामने आए हैं।
इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा है कि प्रत्येक कोरोना मरीज की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जाए और कोई भी मरीज छुपा न रहे यह सुनिश्चित किया जाए। एक-दो प्रकरण होने पर भी माइक्रो कंटेनमेन्ट क्षेत्र बनाएँ, जिससे संक्रमण फैले नहीं।