सभी खबरें
Corona Latest Update:- कोरोना में उछाल, 24 घंटे में रिकॉर्ड 97,894 नए मामले आए सामने
.jpeg)
Corona Latest Update:- कोरोना में उछाल, 24 घंटे में रिकॉर्ड 97,894 नए मामले आए सामने
देश में लगातार पुराना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है 24 घंटे में रिकॉर्ड 97894 नए मामले सामने आए. यह अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा दर्ज किया गया है. इससे पहले सबसे ज्यादा आंकड़ा 11 सितंबर को 97570 दर्ज किया गया था.
वहीं इसके साथ आज एक्टिव केसेस का आंकड़ा 1000000 पहुंच चुका है. भारत में भी स्थिति लगातार बेहद चिंताजनक बनती जा रही है. 24 घंटे के भीतर 1132 लोगों की जान चली गई. वही 24 घंटे के अंदर ही 80961 लोगों को ठीक किया गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताजा आंकड़े जारी करते हुए बताया कि अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 51 लाख 18 हजार हो चुका है. जिसमें 83198 लोगों की मौत हो चुकी है.