राजधानी भोपाल में कोरोना का बढ़ता मीटर, आज मिले 265 नए मरीज, इतना पहुंचा आंकड़ा
राजधानी भोपाल में कोरोना का बढ़ता मीटर, आज मिले 265 नए मरीज, इतना पहुंचा आंकड़ा
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव :– मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. राजधानी भोपाल में आज 265 नए मरीज मिले हैं. लगातार बढ़ती मरीजों की संख्या से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सितंबर आखिरी तक 20,000 मरीजों की संख्या हो जाएगी.
आज सुबह वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के ओएसडी की कोरोना से मौत हो गई. वित्त मंत्री के ओएसडी सतीश चंद्र दुबे चिरायु अस्पताल में भर्ती थी. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने आज इस बात की पुष्टि की है कि उनकी करो ना जो मौत हो गई. अनलॉक हो जाने के बाद गली मोहल्ले से हर रोज नए नए केस सामने आ रहे हैं. राजभवन में आज 9 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले. भोपाल में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 14031 हो चुकी है.
विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया है कि सितंबर के आखिरी तक राजधानी में 20,000 कोरोना संक्रमित मरीज हो जाएंगे.
अनलॉक हो जाने के बाद मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है.