ताज़ा खबरेंलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें
Corona Booster Dose : केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, 15 जुलाई से 75 दिनों तक…..
नई दिल्ली : पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण की रफ्तार देश में एक बार बढ़ने लगी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बुधवार को देश में 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 16,906 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ इस दौरान कोरोना से 45 व्यक्तियों की मौत भी हुई है।
इसी बीच सरकार की तरफ से बड़ा ऐलान किया गया है। देश के सभी नागरिकों को कोरोना की बूस्टर डोज अब फ्री में मिलेगी। बता दें कि 15 जुलाई 2022 से अगले 75 दिनों तक 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को मुफ्त में बूस्टर खुराक दी जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, भारत आजादी के 75 वीं वर्षगाठ मना रहा है। आजादी के अमृत काल के अवसर पर यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि 18 साल से ऊपर की उम्र के जो भी लोग सरकारी अस्पताल में बूस्टर डोज लगवाएंगे उसे फ्री दिया जाएगा।
अनुराग ठाकुर ने कहा, प्रधनमंत्री ने बार-बार वैक्सीनेशन पर बल दिया है। आज एक बार फिर लगता है कि बूस्टर डोज की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार साइंटफिक तरीके से फैसले लेती है खुद से फैसला नहीं लिया गया है। बिना राजनीतिक नफे नुकसान के ये फैसला लिया गया।