कोरोना ने फिर देश में फैलाए पैर, केंद्र ने इन 7 राज्यों को लिखा पत्र, सतर्क रहने को कहा

नई दिल्ली : देशभर में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार में तेज़ी देखी जा रहीं है। देश के कुछ राज्यों में कोरोना के लागातार नए मामलों ने चिंता को बढ़ा दिया है। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 7 राज्यों को पत्र लिखकर आने वाले दिनों में सतर्क रहने की बात कही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने दिल्ली, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु और तेलंगाना जैसे राज्यों को पत्र लिखते हुए टेस्टिंग पर ध्यान केंद्रित करने, टीकाकरण की गति बढ़ाने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है।
पत्र में कहा है कि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के निर्धारित नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग के साथ-साथ लोकल क्लस्टर्स से नमूनों का संग्रह महत्वपूर्ण है। ऐसे नमूने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा इंसाकोग नेटवर्क की निर्दिष्ट प्रयोगशाला में भेजे जाने चाहिए।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण द्वारा लिखे गए इस पत्र में 7 राज्यों को आने वाले हफ्तों में और अधिक सतर्क रहने को कहा है। क्योंकि आगामी त्योहारों और समारोहों से कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ सकती है।
पत्र में बताया गया कि पिछले 24 घंटों में भारत में 18,738 नए मामले दर्ज किए गए हैं।