सभी खबरें

खींचतान : सचिन पायलट गुट के MLA का बड़ा बयान, CM गहलोत को लेकर कह डाली ये बात, गरमाई सियासत

राजस्थान/जयपुर : राजस्थान में जारी सियासी हलचल के बीच सचिन पायलट गुट के विधायक वेद प्रकाश सोलंकी का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने अपनी ही सरकार पर निशाना साधा हैं।उन्होंने कहा कि तमाम मामलों में सरकार ने कार्यकर्ताओं की अनदेखी की हैं। इससे पार्टी कमजोर होती हैं। विधायक ने कहा कि वह हमेशा पार्टी को मजबूत करने की बात करते रहेंगे। अगर यह बात करना गुनाह है तो मैं गुनहगार ही सही।

इस दौरान सोलंकी ने सीएम गहलोत पर भी हमला बोला, उन्होंने कहा कि पता नहीं क्यूं इस बार सीएम अपने स्वभाव के विपरीत काम कर रहें हैं। 

विधायक प्रकाश सोलंकी ने मंत्रिमंडल विस्तार में हो रही देरी पर भी सवाल उठाए, उन्होंने कहा कि प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार में हो रही देरी ठीक नहीं हैं। कई विभाग ऐसे है, जहां मंत्री नहीं होने से आम जनता के कामकाज नहीं हो रहे हैं। 

उन्होंने SC/ST वर्ग के बहाने भी सरकार पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि सरकार में दलितों का हक मारा जा रहा हैं। SC/ST वर्ग की वे युवतियां जो अन्य प्रदेशों से शादी होकर राजस्थान आई हैं, उनके जाति प्रमाण पत्र नहीं बन रहे हैं। जिसके चलते चयनित होने पर भी उनकी नियुक्ति नहीं हो रही हैं। मैं मानता हूं, पार्टी बड़ी होती है, लेकिन जिस SC/ST आरक्षण के चलते मुझे सीट मिली हैं। उनके मुद्दों की सुनवाई नहीं होने पर मीडिया के सामने आना पड़ा।

गौरतलब है कि राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच लंबे समय से नोकझोंक चल रहीं हैं। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी खींचतान जारी हैं। इसी बीच सचिन पायलट गुट के विधायक ने सरकार का घेराव करके राजस्थान की सियासत को और गरमा दिया हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button