कमलनाथ के कार्यक्रम में कांग्रेसियों ने मचाया बवाल, जमकर हुई नारेबाज़ी, आलाकमान ने मांगी रिपोर्ट
मध्यप्रदेश/इंदौर – मध्यप्रदेश के इंदौर में पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया। नगरीय निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए इंदौर में कांग्रेस ने संभागीय सम्मेलन किया था, इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सहित संभाग के सभी कांग्रेस विधायक,पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए थे। उस दौरान मंच पर चढ़ने के लिए कांग्रेसियों में होड़ मच गई और उन लोगों की धक्का-मुक्की में मंच के पीछे का गेट टूट गया। उसके बाद कार्यकर्ता मंच पर चढ़ गए जिससे मंच की व्यवस्था बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि विधायकों और प्रदेश पदाधिकारियों के लिए आरक्षित मंच पर तकरीबन 150 से ज्यादा नेता चढ़ गए थे,जिससे व्यवस्था बिगड़ गई थी।
बताया जा रहा है कि इस कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी संगठन ने सभागृह में झंडों और तख्तियों के साथ प्रवेश पहले ही प्रतिबंधित कर दिया था, बावजूद इसके कांग्रेस नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ झंडे और तख्तियां लेकर सभागृह में आए। कई नेता ढोल लेकर पहुंचे थे। उन्होंने कमलनाथ के भाषण के दौरान न केवल ढोल बजाकर बल्कि नारेबाजी कर जमकर बवाल काटा था। जिसके कारन कमलनाथ को अपना भाषण बीच में कई बार रोकना पड़ा था। कमलनाथ ने तो यहां तक कह दिया था कि आप लोग चुप होते हो या मैं भाषण देना बंद कर दूं।
पार्टी आलाकमान ने इसे गंभीरता से लेते हुए अनुशासनहीनता करने वालों की रिपोर्ट तलब की। प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक ने इंदौर जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव और शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल से रिपोर्ट तलब की थी। इसमें वीडियो फुटेज भी मांगे गए थे। ये रिपोर्ट पार्टी अलाकमान को भेज दी गई हैं। माना जा रहा है कि पार्टी अब अनुशासनहीनता करने वाले नेताओं पर कार्रवाई कर सकती हैं।