MP में कांग्रेस करेगी राजभवन का घेराव

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी भोपाल में बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है। जिसके लिए सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं राजधानी के जवाहर चौक पर पहुंचने लगे है। जहां से सभी कार्यकर्ता राजभवन का घेराव करने के लिए रावना होंगे। आपको बता दें कि सरकार की जन विरोधी नीतियों, किसान, युवा, बेरोजगारी, अदाणी के मुद्दे पर कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में राजभवन का घेराव करेगी। इस प्रदर्शन में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भोपाल पहुंचे है। सबसे पहले कमलनाथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे फिर घेराव के लिये निकलेंगे। इस प्रदर्शन का नाम ‘राजभवन का घेराव विशाल मार्च’ दिया गया है। कांग्रेस कार्यकर्ता जवाहर चौक से राजभवन की तरफ कूच करेंगे। वहीं इस प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने भी कड़े बंदोबस्त किये है। कार्यकर्ताओं को रास्ते में रोकने की तैयारी है।
बता दें कि राजभवन घेराव की परमिशन नहीं मिली है, क्योंकि विधानसभा की कार्यवाही के चलते वहां धारा 144 लागू है। इस दौरान धरना-प्रदर्शन, जुलूस और घेराव की अनुमति नहीं है।