ग्लोबल गूंजताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें

दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक: 100 सीटों पर हुई चर्चा

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। जिसमें 100 सीटों पर प्रत्याशी चयन को लेकर चर्चा हुई। फिलहाल कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। आज फिर कांग्रेस स्क्रीनिग कमेटी की मीटिंग होगी। कल की बैठक में टिकट के क्राइटेरिया को लेकर चर्चा हुई। आज स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों से वन टू वन चर्चा की जाएगी।

टिकट को लेकर कांग्रेस में बना क्राइटेरिया
कांग्रेस में टिकट को लेकर क्राइटेरिया बनाया गया है। 5 हजार से हारने वाले नेताओं को टिकट मिल सकता है। 5 हजार से पिछला चुनाव हारने वाले नेताओं के जातिगत और सर्वे को देखा जाएगा। 20 हजार से ज्यादा से चुनाव हारने वाले को टिकट नहीं दिया जाएगा। वहीं लगातार तीन चुनाव हारने वाले नेता भी टिकट की दौड़ से बाहर होंगे। युवा, महिला और नए चेहरों को मौका दिया जा सकता हैं। जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले गैर विवादित सीट के टिकट आ सकते हैं। बता दें कि करीब 60 से 65 मौजूदा विधायकों के टिकट तय माना जा रहा हैं। वहीं 30 से 35 विधायकों के टिकट कट सकते हैं। प्रदेश में कांग्रेस के 95 विधायक हैं। कांग्रेस विधायक सचिन बिरला के बीजेपी में शामिल होने से 95 विधायक बचे हैं। जिसमें छिंदवाड़ा से कमलनाथ, लहार से डॉ गोविंद सिंह, राघौगढ़ से जयवर्धन सिंह, सोनकच्छ से सज्जन सिंह वर्मा, खिलचीपुर से प्रियव्रत सिंह, तेंदूखेड़ा से संजय शर्मा, जबलपुर पश्चिम से तरुण भनोट, जबलपुर पूर्व से लघन घनघोरिया, जबलपुर उत्तर से विनय सक्सेना, बरगी से संजय यादव, ग्वालियर पूर्व से डॉ सतीश सिकरवार, पिछोर से केपी सिंह, सिंहावल से कमलेश्वर पटेल का नाम फाइनल माना जा रहा है। वहीं चंदेरी से गोपाल सिंह, राजपुर से बाला बच्चन, डिंडोरी से ओंमकार सिंह मरकाम, कालापीपल से कुणाल चौधरी, आगर से विपिन वानखेड़े, भितरवार से लाखन सिंह यादव, राउ से जीतू पटवारी, महेश्वर से डॉ विजयलक्ष्मी साधौ, इंदौर एक से संजय शुक्ला, गंधवानी से उमंग सिंघार, कसरावद से सचिन यादव, खरगोन से रवि जोशी, भीकनगांव से झूमा सोलंकी, मुलताई से सुखदेव पांसे, बैतूल से निलय डागा, लांजी से हिना कांवरे, निवास से अशोक मर्सकोले, मुरैना से राकेश मावई और पुष्पराजगढ़ से फुंदेलाल मार्कों का नाम लगभग तय माना जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button