उपचुनाव के लिए कांग्रेस के वचनपत्र का हुआ विमोचन, कमलनाथ ने सुधारी गलती, पोस्टर में राहुल गांधी को दी जगह
उपचुनाव के लिए कांग्रेस के वचनपत्र का हुआ विमोचन, कमलनाथ ने सुधारी गलती, पोस्टर में राहुल गांधी को दी जगह
भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव:- नवरात्रि के पहले दिन ही मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के पीसीसी चीफ कमलनाथ ने 28 उपचुनाव के लिए कांग्रेस के वचन पत्र का विमोचन किया. बता दें कि इससे पहले जो पोस्टर लांच की गई थी उस पोस्टर में राहुल गांधी की तस्वीर नहीं थी जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को गिरा था और यह बात भी कही थी कि इनमें अंतर्कलह कभी समाप्त हो ही नहीं सकती.
जिसके बाद नवरात्रि के शुभ अवसर पर ही कमलनाथ ने अपनी गलती तुम्हारी है और अब पोस्टर में राहुल गांधी समेत कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को जगह दी गई है.
कांग्रेस ने कहा कि जो पहले वचन पत्र जारी किए गए थे वह विधानसभाओं के लिए थे जिसमें राहुल गांधी की तस्वीर होना कुछ खास जरूरी नहीं था. पर 28 उपचुनाव के वचन पत्र पर राहुल गांधी की तस्वीर होगी. और आज रीलॉन्चिंग में राहुल गांधी वचन पत्र पर नजर आए.
पहले वचन पत्र में राहुल गांधी नहीं थे फिर सोनिया गांधी और इंदिरा गांधी की तस्वीर थी इसके बाद भाजपा ने कहा था कि कमलनाथ राहुल गांधी को अपना नेता नहीं मानते इसलिए उन्होंने राहुल गांधी की तस्वीर नहीं लगाई.
मध्य प्रदेश में उपचुनाव बेहद करीब आता जा रहा है. गद्दी पाने की कोशिश में दोनों ही पार्टी लगी हुई है. पर देखना या बेहद दिलचस्प होगा कि 10 नवंबर को मध्य प्रदेश के सिंहासन पर कौन विराजमान होता है.