"राजा" का राज्यसभा जानें का रास्ता साफ! कांग्रेस के संगठन मंत्री ने दिग्विजय को लेकर दिया ये बड़ा बयान
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश की तीन खाली राज्यसभा सीटों पर 19 तारीख को मतदान होना हैं। लेकिन उस से पहले कांग्रेस में हलचल मची हई हैं। कुछ दिनों पहले खबर आई थी के दिग्विजय सिंह के बजाए कांग्रेस फूल सिंह बरैया को राज्यसभा भेजना चाहती हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस पार्टी का एक गुट यह चाहता है कि फूल सिंह बरैया को राज्यसभा पहुंचाकर आरक्षित वर्ग के वोट बैंक का विधानसभा चुनाव में फायदा लिया जाए। कांग्रेस के कुछ नेताओं का मत है कि बसपा के पूर्व नेता फूल सिंह बरैया को अनुसूचित जाति वर्ग के वोट बैंक को साधने के लिए ट्रंप कार्ड की तरह इस्तेमाल किया जा सकता हैं।
इस से पहले बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए कांग्रेस नेता चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने भी फूल सिंह को राज्यसभा भेजने की वकालत की थी।
लेकिन अब इन सारी अटकलों पर विराम लग गया हैं।
कांग्रेस के संगठन मंत्री चंद्रप्रभा शेखर ने कहा कि राज्यसभा सीट को लेकर दिग्विजय सिंह पहले नंबर पर हैं, जबकि दूसरे नंबर पर फूल सिंह बरैया हैं। उनके इस बयान के बाद कहा जा सकता है कि राजा का रास्ता अब साफ हो गया हैं।
वहीं उन्होंने ये भी कहा कि दूसरी सीट के लिए चुनाव के बाद ही स्थिति साफ होगी।