जबलपुर:- कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना की लालच का कोई अंत नहीं! पीड़ितों ने लगाई सरकार से गुहार

जबलपुर:- कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना की लालच का कोई अंत नहीं! पीड़ितों ने लगाई सरकार से गुहार 

 जबलपुर के कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना की लालच दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. विधायक विनय सक्सेना के पड़ोसियों ने उन पर जमीन कब्जा और मकान के आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि लगातार विधायक उन्हें धमकी दे रहे हैं. बिहार बाग स्थित विधायक के घर के पास रहने वाले लोगों का आरोप है कि उनका मकान हैरिस रहा है पर विधायक विनय सक्सेना ना तो उन्हें शेड डलाने दे रहे हैं ना ही छत की रिपेयरिंग कराने दे रहे हैं.

 विधायक के घर के बगल में काफी बुजुर्ग लोग रहते हैं उनका रिसते हुए छत के नीचे रहना दुश्वार हो चुका है पर विधायक विनय सक्सेना उन्हें लगातार धमकी दे रहे हैं. पीड़िता महिला ने आरोप लगाया कि उनके पास बिल्कुल भी महिलाओं से बात करने का तरीका नहीं है. वह लगातार हमें धमकी दे रहे हैं.

एक महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह बूढ़ी मां बाप को भी धमकी देने से नहीं कतराते हैं. अपने रसूख का इस्तेमाल वह धमकी देने में कर रहे हैं.. जनता ने उन्हें वोट देकर इसलिए जिताया था ताकि वह जनता की मदद करें ना कि उनका खून चूसें. 

 हाल ही में विधायक विनय सक्सेना की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

 

Exit mobile version