जब मंत्री पटवारी को आया गुस्सा, BJP सांसद से भिड़े, कहा "उठाकर कर दूंगा बाहर"
मध्यप्रदेश/देवास – मध्यप्रदेश के देवास से एक मामला सामने आया है, जहां कांग्रेस के मंत्री और बीजेपी के सांसद आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि मंगलवार को जिला योजना समिति की एक बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस सरकार के मंत्री जीतू पटवारी, बीजेपी सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी, कलेक्टर, एसपी, जिला पंचायत सीईओ, प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
इस बैठक के दौरान मंत्री जीतू पटवारी और बीजेपी सांसद महेन्द्र सोलंकी से झगड़ते नज़र आए। बताया जा रहा है कि इन दोनों के बीच झड़गा काफी हद तक बढ़ गया था। इस दौरान मंत्री पटवारी ने बीजेपी सांसद से यहां तक कह दिया कि नियमों के तहत मैं आपको उठाकर इस बैठक से बाहर कर सकता हूं।
इस पुरे विवाद के बाद मंत्री जीतू पटवारी और बीजेपी सांसद महेन्द्र सोलंकी मीडिया से रूबरू हुए, और अपनी अपनी सफाई रखी। इस दौरान बीजेपी सांसद ने कहा कि जीतू पटवारी ने मुझसे यहां तक कहा कि मैं अगली बार सांसद नहीं बनूंगा। मैंने कहा कि यह मतदाताओं का अपमान है जिन्होंने मुझे अपना सांसद चुना।
वहीं, मंत्री पटवारी ने अपनी सफाई में कहा कि बीजेपी सांसद पिछली तीन बैठकों से लगातार बैठक के एजेंडे को बाधित करते रहे हैं। मैं उनसे यह ध्यान रखने का आग्रह किया था कि वह अब आम आदमी नहीं हैं, बल्कि लोगों के प्रतिनिधि हैं। उनका व्यवहार भी उसी के अनुरूप होना चाहिए।