सही साबित हुई राहुल गांधी की ये बात, मोदी सरकार को घेरा
नई दिल्ली – देश भर में फैला कोरोना वायरस इस समय लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ हैं। कोरोना संक्रमण के मरीजों के मामले में दुनिया में भारत तीसरे नंबर पर हैं। यहां आए दिन 50 हज़ार से ज़्यादा मामले सामने आ रहे हैं। जो चिंता का विषय हैं। बता दे कि भारत में अब कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 20 लाख के पार हो चुका हैं। जिसको लेकर एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला हैं।
शुक्रवार सुबह कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, '20 लाख का आंकड़ा पार, गायब है मोदी सरकार'
इस से पहले 17 जुलाई को राहुल गांधी ने एक ट्वीट जारी कर कहा था कि – 10,00,000 का आँकड़ा पार हो गया। इसी तेज़ी से #COVID19 फैला तो 10 अगस्त तक देश में 20,00,000 से ज़्यादा संक्रमित होंगे। सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस, नियोजित कदम उठाने चाहिए।
अब राहुल गांधी की बात सही साबित हुई हैं। 3 दिन पहले ही कोरोना वायरस का आंकड़ा 20 लाख को पार कर गया हैं। यदि अगर आकड़ो को देखा जाए तो आने वाले तीन दिनों में डेढ़ लाख से ज़्यादा मरीज़ आने की संभावना है, क्योंकि हर रोज़ देश में 50 हज़ार से ज़्यादा मामले सामने आ रहे हैं।