भाजपा को पछाड़ने कांग्रेस नेता कमलनाथ ने बनाई रणनीति, इस फॉर्मूला को लगाकर सत्ता हासिल करेगे
प्रणय शर्मा,भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 का मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस दोनों बड़ी पार्टियां के लिए कांटे की टक्कर बना हुआ हैं। बीजेपी पहले से ही सक्रिय होकर जमीं पर काम कर रही है तो वहीं कर्नाटक चुनाव में भारत जोड़ो यात्रा का फायदा को देख कांग्रेस एमपी में भी यही फार्मूला लगाने की कोशिश करती हुई नजर आ रही है। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम व पीसीसी चीफ कमलनाथ 15 जून से बुंदेलखंड क्षेत्र में एक यात्रा शुरू करने जा रहे हैं जो प्रदेश के 10 जिलों से होकर गुजरेगी। इन 10 जिलों में एमपी की करीब 40 विधानसभा की सीट शामिल है। दो दिनों की ये यात्रा भोपाल से शुरू होकर बुंदेलखंड से होते हुए दतिया में खत्म होगी। साथ ही इन बारह दिनों में 50 जनसभाएं की जाएंगी।
जहां माना जा रहा है कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का फायदा कांग्रेस को कर्नाटक में 135 सीटों को फतह करने में मिला है। मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र से भी राहुल की भारत जोड़ो यात्रा होकर गुजरी है। जिसका लाभ पहुंचने की राहुल गांधी और कांग्रेस को भी उम्मीद है। इस लिहाज से यात्रा को फार्मूला बनाकर कांग्रेस पार्टी बुंदेलखंड क्षेत्र की सीटों को साधने की कोशिश करने में जुटी हुई है।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी खासकर बुंदेलखंड पर फोकस कर रही है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने भी अपने कदम आगे बढ़ा लिए हैं। इस कड़ी में कांग्रेस ने भी जमकर कमर कस ली है। एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ 15 जून से ‘कमलनाथ संदेश यात्रा’ निकालने वाले हैं । यह यात्रा भोपाल से शुरू होकर रायसेन, विदिशा, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, छतरपुर, टीकमगढ़ निवाड़ी से होते हुए दतिया में खत्म होगी।