सभी खबरें

सिंधिया ने ली जिला प्रशासन की बैठक, फिर बौखलाई बीजेपी कहा, राज्यपाल से करेंगे इसकी शिकायत

  • ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ली कलेक्ट्रेट में जिला प्रशासन की एक बैठक
  • कई दिग्गज हुए इस बैठक में शामिल 
  • बीजेपी ने दागे सिंधिया की इस बैठक पर सवाल 
  • विधायक ने लगाया कांग्रेस पर यह गंभीर आरोप 

ग्वालियर / खाईद जौहर – कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को ग्वालियर पहुंचे, जहां उन्होंने दोपहर को कलेक्ट्रेट में जिला प्रशासन की एक बैठक ली। इस बैठक में सिंधिया के अलावा खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी, विधायक मुन्नालाल गोयल और विधायक प्रवीण पाठक के साथ कलेक्टर अनुराग चौधरी, नगर निगम कमिश्नर संदीप माकिन और अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में जहां ग्वालियर के विकास को लेकर चर्चा हुई तो वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी ने इस बैठक को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। 

बता दे कि इस बैठक में स्मार्ट सिटी और शहर विकास के कार्यों पर मंथन किया गया। सिंधिया ने जिला प्रशासन के अधिकारियों और कैबिनेट मंत्री से शहर विकास की योजनाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान सिंधिया ने कहा कि राज्य सरकार से जल्द ही 5 हज़ार करोड़ के कामों को स्वीकृत कराएंगे। 

वहीं, इस बैठक पर ग्वालियर ग्रामीण से भाजपा विधायक भारत सिंह ने बड़ा हमला बोला। साथ ही आरोप लगाया कि ये सरकार कलेक्ट्रेट पर कांग्रेस का झंडा लगाना चाहती हैं। बीजेपी विधायक ने कहा कि ग्वालियर जिला प्रशासन दबाव में है और वो केवल कांग्रेस नेताओं के हिसाब से बैठक बुलाता हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन ने मुझे बैठक की ना तो लिखित सूचना दी और ना ही किसी अन्य तरह से आमंत्रित किया और ऐसा कई बार हो चुका है जबकि भाजपा के शासन में ऐसा कभी नहीं हुआ। 

इसके अलावा विपक्ष ने सवाल किया कि स्थानीय सांसद को दरकिनार कर एक पूर्व सांसद को बैठक लेने का अधिकार प्रशासन ने कैसे दे दिया। बीजेपी ने इस मामले की राज्यपाल से शिकायत करने की बात भी कही हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button