कांग्रेस ने सिंधिया को 18 वर्ष में भरपूर मान-सम्मान दिया, लेकिन माफ़िया के साथ मिलकर….. ! – सीएम कमलनाथ

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में चल रही सियासी उठापठक के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया हैं। इसके साथ ही हालही में कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी सीएम कमलनाथ ने बड़ा हमला बोला। दरअसल हालही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया। जिसमें उन्होंने पुरे राजनैतिक घटनाक्रम पर बात की।
सीएम कमलनाथ से पूछा गया क्या आपकी सरकार पर कोई संकट है? इस पर सीएम कमलनाथ ने कहा हमारी सरकार पूरी तरह से सुरक्षित हैं। हमारे विधायक भाजपा के बंधन से लौट कर वापस आएंगे, सच्चाई का साथ देंगे। भाजपा की सारी साज़िश नाकाम होगी। हमारी सरकार पर कोई संकट नहीं है। थोड़ा इंतज़ार कीजिये, सब ठीक होगा।
जबकि, फ्लोर टेस्ट की बात पर सीएम कमलनाथ ने कहा कि हम फ्लोर टेस्ट से बचना नहीं चाहते हैं। हमने बहुमत साबित किया है। अभी भी करेंगे।
वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी जाने पर उन्होंने कहा कि 18 वर्ष में कांग्रेस ने सिंधिया को भरपूर मान-सम्मान दिया। कई पद दिए। उन्हें कुछ भी देने में परेशानी नहीं रही। फिर भी वे भाजपा में क्यों गए यह वे ही बता सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि माफ़िया से मिलकर सरकार को अस्थिर करने वालों को, जनादेश का अपमान करने वालों को प्रदेश की 7.5 करोड़ जनता कभी माफ़ नहीं करेगी।
इसके अलावा जयपुर भेजे गए कांग्रेस विधायकों को लेकर सीएम कमलनाथ ने कहा कि भाजपा माफिया के पैसे के दम पर खरीद-फरोख्त में लगी हैं। भाजपा की साजिश से बचने के लिये विधायकों ने खुद जाने का निर्णय लिया।