कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत, मतदाताओं को प्रभावित कर रही है सरकार, लगाई जाए रोक….
भोपाल/निशा चौकसे:- प्रदेश कांग्रेस के चुनाव कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया ने मंगलवार को कैबिनेट में लिए गए फैसलों के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए कार्रवाही करने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार आदिवासी क्षेत्रों में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए कैबिनेट की आड़ लेकर बिजली कंपनियों को सब्सिडी देने और आदिवासी क्षेत्रों में घर राशन पहुंचाने की योजना को मंजूरी दी गई है. उन्होंने कहा कि कैबिनेट के निर्णय पूरे प्रदेश के लिए होते हैं, इसलिए आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रकरण दर्ज कार्रवाई की जाए साथ ही सरकार को निर्देशित किया जाए कि मतदाताओं को प्रभावित करने वाली घोषणाएं ना की जाए. साथ ही एक अन्य शिकायत अलीराजपुर के कलेक्टर मनोज पुष्प और एसपी मनोज कुमार सिंह के खिलाफ की गई है जिसमें इन अधिकारियों ने सीएम के दौरे के लिए बिजली व्यवस्था के लिए 28 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने का आरोप लगाया है.
यह है मामला
उपचुनाव को लेकर सीएम शिवराज चुनावी क्षेत्रों में जगह-जगह जनदर्शन कार्यक्रम कर रहे हैं. जिसमे उन्होंने कई तरह कि योजनाओं कि घोषणा की है. हाल ही में आदिवासी क्षेत्र में जाकर उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के करीब 23 लाख से ज्यादा आदिवासी परिवारों को बड़ी सौगात देने जा रही है. इसके तहत 89 आदिवासी ब्लॉकों में राशन आपके द्वार योजना लागू की जाएगी. इस योजना का लाभ प्रदेश के 23.80 लाख परिवारों को मिलेगा. योजना में काम करने वाले व्यक्ति को हर माह प्रोत्साहन राशि भी देगी. इसके अलावा, अन्य खर्च के लिए भी राशि अलग से दी जाएगी. जबकि, उचित मूल्य की राशन दुकानों से खाद्यान्न गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए आदिवासियों को लोन दिलाकर वाहन खरीदवाए जाएंगे. सरकार ब्याज अनुदान के साथ प्रोत्साहन राशि भी देगी.