सभी खबरें
उपचुनाव से पहले कांग्रेस प्रत्याशी ने बांटे नोट, वीडियो वायरल, सियासत शुरू

उपचुनाव से पहले कांग्रेस प्रत्याशी ने बांटे नोट, वीडियो वायरल, सियासत शुरू
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव से पहले अब कांग्रेस प्रत्याशी के नोट बांटने का वीडियो वायरल हुआ है. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उन पर निशाना साधते हुए नजर आए.
कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. कृपा शंकर संखवार ग्रामीण वोटर्स को पैसे बांट रहे थे जिसके बाद उनका यह वीडियो कैमरे में कैद हो गया
घाटमपुर विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव होने हैं. इससे पहले उनका यह वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी पर कार्रवाई शुरू हो गई है. उन्हें नोटिस जारी किया गया.
इस पूरे मामले पर संखवार ने आरोप से इनकार किया और कहा, “मैं चुनाव प्रचार के दौरान एक ग्रामीण को अपना विजिटिंग कार्ड दे रहा हूं. यह एक साजिश है और किसी ने मुझे ब्लैकमेल करने के लिए वीडियो बनाया है.