कांग्रेस करेगी किसान पंचायत, दिग्विजय सिंह ने कही यह बात
कांग्रेस करेगी किसान पंचायत, दिग्विजय सिंह ने कही यह बात
भोपाल:– मध्य प्रदेश की कांग्रेस अब कृषि कानून के खिलाफ जन जागरण की तैयारी में जुट गई है. कल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ने यह ऐलान किया की मप्र में इसी कानून के खिलाफ जनजागरण किया जाएगा. दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह पंचायत गैर राजनीतिक रहेगी.
उन्होंने कहा की इसमें किसी पार्टी का झंडा नहीं होगा.4-6 मार्च तक पहले चरण में अलग अलग क्षेत्रो में महापंचायत होगी.
इस महापंचायत में गैर भाजपाई सभी दलों को बुलाया गया है.हिन्दू महासभा भी इस महापंचायत में शामिल होगी.
इस महापंचायत में किसी का स्वागत नहीं होगा. सिर्फ वक्ता मंच पर भाषण देंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह तीनों नए कानून केवल कॉरपोरेट को फायदा पहुंचाने के लिए लाए गए हैं. इनसे कॉरपोरेट को 18 लाख करोड़ का फायदा पहुंचेगा. यह कानून केवल कुछ लोगों को लाभ देने के लिए लाए जा रहे हैं. तीन नए कृषि कानूनों को पूरी तरह से किसान विरोधी बताते हुए सिंह ने भाजपा नेताओं को चुनौती दी कि वे किसी भी खुले मंच पर इन कानूनों के प्रावधानों पर उनसे बहस करने लिये तैयार हैं कि यह कानून किसानों के खिलाफ हैं.