सभी खबरें

अयोध्या मामले में सुनवाई के दौरान नक्शा फाड़ने वाले वकील के खिलाफ शिकायत दर्ज

मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन द्वारा नक्शा फाड़ने के मामले के तहत शिकायत दर्ज

शिकायतकर्ता ने दिल्ली के पॉर्लियामेंट स्ट्रीट थाने में राजीव धवन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई  

हाल ही में अयोध्या मामले को लेकर बुधवार को सुनवाई हुई थी | जिसमें मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन द्वारा नक्शा फाड़ने के मामले के तहत दिल्ली में शिकायत दर्ज की गई है | इस शिकायत में राजीव धवन पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई गई है | इस दौरान, शिकायतकर्ता द्वारा दिल्ली के पॉर्लियामेंट स्ट्रीट थाने में राजीव धवन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है |

शिकायत में कहा गया है कि राम मंदिर का नक्शा फाड़ने के साथ ही राजीव धवन ने देश में अराजकता फैलाने का कदम उठाया है | इसलिए इनके खिलाफ IPC की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज होना चाहिए | गौरतलव है कि अयोध्या में राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद के ज़मीन विवाद (Ayodhya case) पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है और इस पर 17 नंवबर से पहले फ़ैसला सुनाया जा सकता है | वैसे बता दें कि 17 नवंबर के दिन ही सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई रिटायर हो रहे हैं | 

इस मामले को लेकर 5 जजों की संविधान पीठ द्वारा लगातार 40 दिन तक सुनवाई की गई है | यह देश के इतिहास में सबसे लंबी दूसरी सुनवाई बताई जा रही थी | इस बेंच में CJI रंजन गोगाई के अलावा जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस डीवाय चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एसए नज़ीर शामिल हुए |

वैसे बताया जा रहा है कि नक्शा फाड़ने का फैसला केवल राजीव धवन का अकेले का नहीं था | उन्होंने जानकारी व्यक्त की थी कि मैंने कोर्ट में कहा था कि मैं इसे फेंक रहा हूं | इसके तहत, चीफ जस्टिस द्वारा कहा गया था कि जो करना है करो, तो मैंने फाड़ दिया | इस पर प्रधान न्यायाधीश (CJI) रंजन गोगाई ने राजीव धवन से कहा था कि आप सफाई व्यक्त कर सकते हैं तो राजीव धवन ने कहा था की सीजेआई ने फाड़ने को कहा था | 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button