नई दिल्ली : 1 जुलाई यानी साल के एक और नए महीने की शुरुआत आज से हो चुकी है। नए महीने की शुरुआत थोड़ी राहत देती हुई नज़र आ रहीं है।
दरअसल, आज एलपीजी सिलेंडर पर बड़ी राहत मिली है। 1 जुलाई को इंडियन ऑयल (Indian Oil) की तरफ से जारी कीमतों के अनुसार एलपीजी सिलेंडर (कमर्शियल सिलेंडर) के रेट में 198 रुपये की गिरावट की गई है। जो आम आदमी के लिए बड़ी राहत है।
बता दे कि 198 रुपए की गिरावट के बाद अब राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2021 रुपये हो गई है, जो पहले 2219 रुपये में मिल रहा था।
इसी तरह कोलकाता में 2322 रुपये के मुकाबले अब यह सिलेंडर 2140 रुपये में मिलेगा। वहीं, मुंबई में 2171.50 से घटकर कीमत 1981 रुपये और चेन्नई में 2373 से कम होकर कीमत 2186 रुपये पर पहुंच गई है।
हालांकि, दूसरी तरफ इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने घरेलू गैस के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है। जिससे रसोई का बजट अभी भी बिगड़ा हुआ है।