कॉमर्शियल सिलेंडर 135 रुपए हुआ सस्ता, नए रेट आज से लागू, अब चुकाना होगा इतना दाम

नई दिल्ली : आज 1 जून से कॉमर्शियल सिलेंडर का नया रेट जारी हो गया है। इस बार कंपनियों ने उपभोक्ताओं पर कोई बोझ नहीं डाला, बल्कि थोड़ी रहत दी है। बता दे कि 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलेंडर को 135 रुपये सस्ता किया गया है। पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने अपने एलपीजी सिलेंडर के रेट में यह कटौती की है। अब इंडेन गैस का कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 135 रुपये सस्ता मिलेगा।
सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने आज कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों मे सबसे ज्यादा कटौती राजधानी दिल्ली में की है। यहां 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर आज 136 रुपये सस्ता हुआ है, जबकि कोलकाता में इसकी कीमतों में 133 रुपये की कटौती हुई है। इसके अलावा मुंबई में कीमत 135.50 रुपये प्रति सिलेंडर कम हुई है, जबकि चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम आज 135 रुपये नीचे आए हैं।
यानी अब दिल्ली में 2,219 रुपये, कोलकाता में 2,322 रुपये में, मुंबई में 2,171.50 रुपये, जबकि चेन्नई में 2,373 रुपये में एलपीजी सिलेंडर मिलेगा।
गौरतलब है कि मार्च में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 2,012 का बिक रहा था जो 1 अप्रैल को बढ़ाकर 2,253 रुपये हो गया था। फिर 1 मई को भी इसकी कीमतों में 102 रुपये की बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़कर 2,354 रुपये पहुंच गया था। लेकिन अब 1 जून को बड़ी रहत देते हुए 135 रुपए तक इसे सस्ता किया गया है।