सभी खबरें

प्रेस की जमीन पर चल रहा व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स, एलाटमेंट रद्द होने के बावजूद कार्रवाई नहीं

भास्कर समहू को रायपुर के रजबंधा मैंदान में समाचार पत्र के लिए 45727 वर्जफीट जमीन शासन ने आवंटित की थी| लेकिन यहाँ पर बहुमंजिला व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स बना लिया| कॉम्प्लेक्स की दुकानों को किराए पर देकर अच्छी खासी कमाई की जा चुकी है| राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने 7 जुलाई 2017 को इस भूमि का आवंटन रद्द कर दिया था| विभाग ने कलेक्टर रायपुर को भास्कर कॉम्प्लेक्स को जब्त और बेदखली की कार्रवाई करने को कहा था, जिस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है| 
बता दें की राजस्व आपदा प्रबंधन विभाग ने भास्कर से आवंटन के नियमों को तोड़ने पर नोटिस जारी कर जवाब माँगा था| शर्त थी की जवाब नहीं देने पर माना जाएगा की आरोप प्रबंधन को स्वीकार है| भास्कर ने तीन माह बाद पत्र के माध्यम से 60 दिन का समय मांगा था| इसके बाद मई, अक्टूबर और जनवरी को कलेक्टर के माध्यम से नोटिस दिया गया, जिसका जवाब प्रबंधन ने नहीं दिया| तब विभाग ने भास्कर कॉम्प्लेक्सको राजसात और बेदखली की कार्रवाई करने को कहा था| तत्कालीन कलेक्टर का कहना है की कार्रवाई से पहले आचार सहिंता लागू हो गई| उसके बाद राजस्व मंडल में अफसर बदलते रहे और यह मामला ठंडे बास्ते में चला गया| 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button